Monday 29 October 2018

धनतेरस पर ना खरीदें ये सामान, हो सकता है भारी नुकसान, यह है खरीददारी करने का मुहूर्त

 

दिवाली की धूम धनतेरस से ही शुरू हो जाती है और यह दिन खरीददारी करने के लिए साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है. लोगों का कहना है कि इस दिन खरीददारी करने का भी शुभ मुहुर्त होता है. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त के अलावा किसी अन्य समय पर खरीददारी करने का सही लाभ नहीं मिलता साथ ही यह भी है कि क्या खरीदना चहिए औऱ क्या खरीदने से बचना चहिए.

धनतेरस के अवसर पर सोने-चांदी के गहने व बर्तन आदि खरीदने की मान्यता है. सोने-चांदी को स्थिर लक्ष्मी कहा गया है. धनतेरस पर खरीददारी करने का सबसे सही समय या मुहूर्त शाम 4 से 7.21 बजे तक है. जबकि शाम 3 बजे से 4.30 के बीच का समय खरीददारी के लिए अशुभ बताया गया है. कुछ विद्वानों का मानना है सारा दिन ही मंगलसूचक होता है, कभी भी खरीदारी की जा सकती है.

इन वस्तुओं को खरीदने से बचें-



बेशक धनतेरस को खरीदारी करने के लिए शुभ माना जाता है इसके बावजूद कुछ चीजें हैं जिन्हें इस दिन ना खरीदें तो बेहतर है. जैसे काले रंग की चीजें खरीदने से इस दिन परहेज करें तो बेहतर होगा.





इस दिन कांच की कोई वस्तु नहीं खरीदना चाहिए. कहा जाता है कि धर्मग्रंथों में कांच को राहु से जोड़ा गया है और राहु अनिष्टकर ग्रह है. कांच के साथ ही एल्युमिनियम को भी राहु की धातु बताया गया है. इसलिए धनतेरस पर एल्युमिनियम का बर्तन भी ना खरीदें. इससे भी जीवन में नकारात्मकता आती है.




इस दिन तीखी और नुकीली चीजें नहीं खरीदना चाहिए. चाकू और लोहे से बनी वस्तुएं घर लाना अशुभ है. साथ ही इस दिन जूता, चप्पल भी ना खरीदें.


इनमें से कोई भी वस्तु खरीद सकते हैं-


धनतेरस के दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-आराधना होती है. इस दिन देवी को प्रसन्नं करने के लिए नए कपड़ों और गहनों की खरीदारी करना अति उत्मर माना गया है. कुछ स्थानों पर सात अनाजों से देवी की पूजा होती है, इसलिए इस दिन गेहूं, चना, जौ, उड़द, मूंग, मसूर जैसे अनाज भी खरीदना शुभ होता है. दीवाली के दिन पूजा के लिए रखे जाने वाले गणेश लक्ष्मी की मूर्ति भी इसी दिन खरीद सकते हैं.




इस दिन चांदी, सोना और हीरा खरीदना अत्यंत शुभ है. सोना खरीदना चाहते हैं कि सोने के बिल्किट लें. चांदी का सिक्का खरीदने से वैभव आता है.
स्टील के बर्तन खरीदें और घर लाते समय ध्यान रखें कि इन्हें पूर्वी दिशा में ही रखें. धनतेरस पर लोग झाडू भी खरीदते हैं. माना जाता है कि यह झाडू घर से दरिद्रता को दूर कर देती है.


धन की इच्छा है तो पानी का नया बर्तन घर ले आएं. कारोबार बढ़ाने के लिए धातु का दीपक खरीदें. संतान से संबंधित किसी भी समस्या का हल करने के लिए थाली या कटोरी खरीदें. उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए धातु से बनी घंटी खरीदें.








0 comments: